पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षप्रीतम सिंह के निर्देश पर आज कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों को लेकर प्रमुख पेट्रोल पम्पों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेसजनों ने विरोध करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की।


यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा यू.पी.ए. सरकार तथा वर्तमान भाजपा सरकार के समय तेल की कीमतों के तुलनात्मक व्यौरे का पर्चा भी वितरित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 2014 से लेकर जून 2020 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाड़ी कमाई का 80 लाख करोड़ रुपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वेश्विक महामारी कोरोना काल के पिछले चार महीनों में पेट्रोल के दाम 21.50 घ् व डीजल के दाम 26.46 घ् बड़ा कर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे वैश्विक महामारी का दंश झेल रही जनता की कमर टूट चुकी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब मोदी सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित की इस लड़ाई के खिलाफ न्याय पंचायत स्तर तक आंदोलन चलायेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कम हुई तेल की कीमतों के मुताबिक देश में भी पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को तुरन्त वापस ले।


इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पी.के. अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य मनीष खण्डूरी, भुवन कापडी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, कमरखान, संदीप चमोली, सीताराम नौटियाल, नवीन पयाल, कमरखान, अभिषेक सिंह, सीताराम नौटियाल, गिरीश पुनेड़ा, विकास नेगी, राजेश चमोली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी, राजेश चमोली, विजय रतूड़ी मोन्टी, पुष्कर सारस्वत, नागेश रतूड़ी, देवेन्द्र सती, ललित भद्री, अनिल बसनेत, जसविन्दर गोगी, अविनाश मणि, अजय रावत, आशीष सक्सेना, संदीप कुमार, सुधीर सुनेहरा, विनीत भट्ट, रौबिन त्यागी, हेमा पुरोहि, सावित्री थापा, मंजू चैहान, राहुल प्रताप राणा, अजय बेलवाल, मधुसूदन सुन्द्रियाल, दीपा चैहान, मीना रावत, जगदीश चैहान, मोहन काला, भरत शर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी कार्यक्रम के तहत जीएमएस रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर हरेन्द्र चैधरी, आजाद वर्मा, मीना रावत एवं साथियों द्वारा टर्नर रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर पार्षद रमेश कुमार मंगू एवं उनके सहयोगियों, जाखन स्थित पेट्रोल पम्प पर जगदीश चैहान एवं उनके साथियों, चकराता रोड़ बल्लूपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर पार्षद कोमल बोरा, दीप बोरा एवं उनके साथियों, रिंग रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर युवा कांग्रेस महामंत्री संदीप चमोली, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी एवं उनके साथियों, 6 नमबर पुलिया स्थित पेट्रोल पम्प पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरोजनी कैन्तूरा, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन एवं उनके साथियों,, प्रेमनगर स्थित पेट्रोल पम्प पर राजीव पुज, मोहित ग्रोबर एवं साथियों, एवरन राजपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर सुनील बांगा, अर्जुन सोनकर, नरेन्द्र नेगी एवं उनके साथियों द्वारा प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि वापस लेने की मांग की गई।


Source :Agency news


 


टिप्पणियाँ

Popular Post