रुद्रप्रयाग और देहरादून में नियमों के उल्लंघन करने पर चला पुलिस का डंडा। 236 लोगों का चालान


रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद


रुद्रप्रयाग। वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा प्रचलित तालाबंदी (LOCKDOWN) की क्रमवार समाप्ति हेतु दिनांक 01 जुलाई 2020 से अनलॉक-2 प्रारंभ किया गया है। साथ ही इस महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा अनिवार्य रूप से मास्क धारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


बिना मास्क पहने विचरण करने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 6 जुलाई 20 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ऊखीमठ द्वारा मास्क न पहनने वाले कुल 105 व्यक्तियों का चालान करते हुए 10,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।


ऊखीमठ पुलिस की पुनः जनपद की संभ्रांत जनता से अपील है कि, सामाजिक दूरी का पालन करें, बिना किसी कारण के घर से बाहर ना आएं। यदि घर से बाहर आना अति आवश्यक हो तो मास्क अथवा गमछा या ऐसे कपड़े का इस्तेमाल करें जिससे चेहरा नाक सहित भली-भांति ढका हो। स्वयं की सुरक्षा ही आपको व आपके परिवार को कोरोना महामारी से बचाने में कारगर साबित होगी


131 व्यक्तियों का चालान कर 13,100 का जुर्माना वसूला


देहरादून जनपद के थाना वसंत विहार में भी बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम नियुक्त कर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान रविवार को 131 चालान कर 13,100 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही जनमानस को कोरोना महामारी से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक करते हुए नियमों से अवगत कराया गया। चालान की कार्यवाही लगातार जारी है।


Source :Bright post news


टिप्पणियाँ

Popular Post