हरेला पर्व के दिवस पर एक घण्टे में पूरा किया जाय 2.75 लाख पौधारोपण का लक्ष्य’’ जिलाधिकारी।


कलेक्टेªट सभागार में 16 जुलाई को हरेला पर्व के दिवस पर आयोजित किये जाने वाले व्यापक वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 2.75 लाख पौध वृक्षारोपण का लक्ष्य 1 घण्टे में तथा एक साथ ही पूरा किया जाय। उन्होंने इस व्यापक वृक्षारोपण अभियान को पूरा करने के लिए विभागों के लक्ष्य तय किये तथा विभिन्न विभागों को पौध उपलब्ध करवाने से लेकर गड्डे खोदने, सम्बन्धित ब्लाॅक व स्थलों तक पौध पंहुचाने और एक साथ पौधारोपण करवाने के दायित्व सौंपते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रो-एक्टिव नजरिये से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनायें।


जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में रोपे जाने वाले 1.5 लाख पौध को लोगों को समय से वितरित करने एवं अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए भी पौधों की डिमाण्ड को वन विभाग और स्वयं के समन्वय से पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमडीडीए को सड़क के डिवाईडरों और मुख्य सड़क स्थल के आसपास अर्नामेंट (सौन्दर्यीकरण) पौधों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश को शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण हेतु गड्डे खुदवाने तथा नगर पालिकाओं को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए गड्डे खुदवाने और रोपे जाने वाले पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि पौधारोपण के लिए गड्डे सही तरह से खोदे जायं और पौधों के रोपण का सही तरीका भी बताया जाय।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित क्षेत्रों के माननीय विधायकगण, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 मेयर नगर निगम, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आदि को भी वृक्षारोपण में सम्मिलित होने को आमंत्रित करें तथा उनके द्वारा जिन स्थानों पर पौधारोपण किया जाता है उसका भी चयन कर लें। उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का काड़ाई से अनुपालन करने तथा मास्क को भी अनिवार्यतः पहनने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में सिविल सोसायटी, वाॅलिन्टियर्स, विभिन्न विभाग और अधिकाधिक जनमानस ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के शामिल हो ऐसा प्रयास किया जाय। साथ ही लगाये जाने वाले पौधों का भी सही आंकड़ा रखें।


इस अवसर पर हरेला वृक्षारोपण समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान एवं मसूरी कहकशां नसीं, सचिव एमडीडीए गिरिश चन्द्र गुणवन्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उपायुक्त नगर निगम सोनिया पंत, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post