Update: चुक्खुवाला हादसे में तीन की मौत, तीन घायल


देहरादून । चुक्खुवाला इन्द्राकलोनी में एक मकान ढह गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार कुछ लोगों की दबे होने की सूचना है | एसडीआरफ, ज़िला प्रशासन टीम के साथ ही पुलिस भी मौक़े पर है और रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। घटनास्थल से रेस्क्यू में अभी तक घायल व्यक्तियों को निकाला गया बाहर, जिसमें एक पुरुष, एक बच्चा तथा एक गर्भवती महिला थी । घायलों को 108 के माध्यम से भेजा गया अस्पताल। मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुई तेज बारिश से पुश्ता ढहने से यह मकान ढह गया। जिससे उसमें सो रहे छह लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। दो को अस्पताल में भरती कराया गया और एक महिला अभी मलबे में दबी हुई है उसकी तलाश की जा रही है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने बचाव व राहत कार्य शुरू किया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा दो लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां दो परिवार किराये पर रहते थे। जिनमें एक परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे, जबकि दूसरे परिवार में पति-पत्नी रहते थे,सूचना पर विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू और तेजी से करने के निर्देश दिए। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वहीं विधायक खजानदास ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ

Popular Post