प्रसूता स्वाति ध्यानी मौत मामले में डॉक्टर प्रभार मुक्त। कर्मचारियों में मचा हड़कंप


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक में प्रसूता स्वाति ध्यानी मौत मामले में सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज बहुखंडी ने रिखणीखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी राशिद खान को प्रभार मुक्त कर दिया है। जिसके बाद अस्पातल में अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में प्रसूता मौत मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सीएमओ डॉ मनोज बहुखंडी को जांच के आदेश दिए थे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीएमओ बहुखंडी ने जांच के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राशिद खान को प्रभार मुक्त कर दिया।


 


साथ ही अस्पताल में सक्षम चिकित्साधिकारी की नियुक्ति के लिए कार्रवाई की जा रही है। बीते 28 जून को एक महिला स्वाति ध्यानी को प्रसव पीड़ा के चलते रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। जहां 29 जून को प्रसव पीड़ा के दौरान महिला ने मृत अवस्था में एक भ्रुण को जन्म दिया। जबकि, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब डॉक्टरों ने महिला की मौत प्रसव पीड़ा के दौरान अधिक रक्तस्राव बताया था।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post