नेपाल के PM ओली पर बिहार में मुकदमा, अयोध्‍या व भगवान राम पर दिया था आपत्तिजनक बयान


सीतामढ़ी :- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा अयोध्या और प्रभु श्रीराम को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सीतामढ़ी में मुकदमा दायर किया गया है। अधिवक्ता चंदन कुमार सिंह ने इसके लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ऑनलाइन आवेदन दिया। अधिवक्ता का कहना है कि नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा भगवान राम का जन्‍मस्‍थल भारत के अयोध्‍या में नहीं, बल्कि नेपाल में होने के बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। जिले के मेजरगंज थाना अंतर्गत डुमरी कला के निवासी अधिवक्ता का कहना है कि नेपाली पीएम के इस बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। मैं खुद भी हिंदु सनातन धर्म का अनुयायी हूं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को अपना आराध्य मानता हूं। उनकी पूजा-अर्चना करता हूं। विगत रात टेलीविजन पर समाचार सुन रहा था। इस दौरान पीएम ओली के बयान को सुनकर स्तब्ध रह गया। इससे आहत होकर उनके विरुद्ध परिवाद दायर करने का फैसला किया । रात में ही ऑनलाइन परिवाद दायर करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।


Source :Dainik Jagran


टिप्पणियाँ

Popular Post