तो क्या मान गए सचिन पायलट?


राजस्थान में जिस तरह से सियासी संकट मंडराया हुआ है अब उसके बादल लगभग छंटने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि जल्दी ही तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर के समय 100 से ज्यादा विधायकों की परेड मीडिया के सामने करवाते हुए विक्ट्री साइन दिखाया. उससे एक बात का संदेश है कि उनके पास बहुमत है और सचिन पायलट भी शायद अब अपनी नाराजगी को दूर कर चुके हैं. अभी कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन माना जा रहा है कि सचिन पायलट का संदेश लेकर एक नेता जल्दी ही जयपुर आने वाले हैं और यह भी खबरें आ रही है कि सचिन पायलट ने अब वित्त और गृह मंत्रालय मांगा है साथ ही प्रदेश में अपने लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद भी मांगा है. इसके पीछे कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की बड़ी भूमिका बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह खुद इस मामले में एक्टिव है और उन्होंने इस मामले में सचिन पायलट से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की है ताकि यह मामला सुलझाया जा सके. पार्टी कार्यालय में सचिन पायलट के पोस्टर को एक बार फिर से लगाया जा रहा है जिससे यह इशारा मिल रहा है कि सचिन पायलट की नाराजगी जल्दी ही दूर हो जाएगी और तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. गहलोत सरकार पर जो संकट के बादल मंडरा रहे थे अब वह भी छंटने आरंभ हो गए हैं. सभी की निगाहें फिलहाल राजस्थान के सियासी संकट पर लगी हुई हैं. वैसे तो अभी कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना जल्दबाजी होगी.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ