अब चुटकियों में होगा आधार कार्ड में बदलाव, इस तरह डाउनलोड करें फॉर्मेट


देहरादून / आधार कार्ड को लेकर बाध्यता समाप्त हो गई है. अब अगर आप आधार कार्ड में बायोमीट्रिक, मोबाइल नंबर जैसी सामान्य करेक्शन कराना चाहते हैं तो आपको किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि से सत्यापन कराने की जहमत नहीं उठानी होगी।


यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने पाँच सामान्य पहचानों को बेहतर बनाने के लिए सक्षम अथॉरिटी से सत्यापन के दायित्व को समाप्त कर दिया है। केवल नाम, जन्मतिथि व पते में बदलाव कराने पर ही सक्षम अधिकारी या जनप्रतिनिधि से सत्यापन की जरूरत होगी। इसके लिए यूआईडीएआई ने एक विशेष फॉर्मेट में पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में बदलाव करने से जुड़ी जानकारी भरकर ही सत्यापन कराना होगा। यह फॉर्मेट पत्र आधार केंद्र व यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


पहचान – सक्षम व्यक्ति


नाम व जन्मतिथि – ग्रुप-वन गजेटेड ऑफिसर


पता व नए आधार के लिए – स्थानीय पार्षद


फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, लिंग बायोमीट्रिक – किसी से सत्यापन कराने की जरूरत नहीं


ऐसे डाउनलोड करें फॉर्मेट — यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। यहां my adhar विकल्प को चुनें। इसके बाद डॉक्यूमेंट लिस्ट का विकल्प चुने। इसमें तीसरे पेज पर यह फॉर्मेट पत्र उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर सकते हैं। निरंजनपुर जीएमएस रोड स्थित यूआईडीएआई आधार केंद्र सुबह 9.20 से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा। 5.30 बजे तक किसी भी समय यहां आधार सेवा का लाभ लिया जा सकता है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post