दुखद: राजेंद्र नेगी को सेना ने माना शहीद। सिंदूर लगाए पत्नी को अभी भी है इंतजार


उत्तराखंड के लापता जवान हवलदार राजेंद्र नेगी को भले ही भारतीय सेना ने शहीद घोषित कर दिया हो लेकिन देहरादून के अंबी वाला में उनकी पत्नी सिंदूर लगाकर आज भी अपने पति का इंतजार कर रही है। उत्तराखंड का यह जवान गुलमर्ग में ड्यूटी के दौरान 8 जनवरी 2020 को संभवत पैर फिसलने से लापता हो गया था। 21मई 2020 में सेना ने जवान को बैटल कैजुअल्टी मान लिया था। पूरे प्रकरण में शहीद की पत्नी का कहना है कि, मैं कैसे मान लूं कि मेरे पति शहीद हो गए हैं! “या तो उनका पार्थिव शरीर मुझे सौंपा जाए।”


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ