सीबीएससी 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, दून रीजन में 83.22 फीसदी रहा रिजल्ट


देहरादून। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए। दून रीजन में 83.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसदी रहा था। आप सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं कोरोना महामारी के चलते परिक्षाएं स्थगित करने के बाद बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था। देहरादून रीजन के 10वीं के सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थी। केवल एक कंप्यूटर साइंस की परीक्षा बची हुई थी, जो कि छठा विषय होता है। लिहाजा, इसकी परीक्षा नहीं कराई गई। उत्तराखंड और देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले यूपी के जिलों में केवल 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं ही कराई गई। सीबीएसई के देहरादून रीजन में न केवल पूरे उत्तराखंड के 13 जिले बल्कि उत्तर प्रदेश के भी आठ जिले शामिल हैं। सीबीएसई दून रीजन में यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले शामिल हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 10वीं में 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post