खतरे के निशान से घाघरा 61 सेमी ऊपर, दहशत में ग्रामीणों


गोण्डा: बैराजों से छोड़े गये पानी के कारण एल्गिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान से 61 सेमी ऊपर पहुंच गयी है जिससे बांध के निकटवर्ती ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी है। गत दिनों विभिन्न बैराजों से भारी मात्रा में छोड़े गये पानी से घाघरा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है और यह सोमवार की शाम को 4 बजे खतरे के निशान 106.076 मीटर के सापेक्ष 106.686 मीटर पर पहुंच गयी है।


जो खतरे के निशान से 61 सेमी ऊपर है। घाघरा के बढ़ते जलस्तर को देखकर बांध के किनारे बसे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गयी है। उन्हें अब बांध के टूटने का खतरा नजर आने लगा है। यही कारण है कि इन ग्रामीणों ने अन्यत्र पलायन करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post