राजस्थान : विधायक दल की बैठक को लेकर राज्य में सियासत तेज


जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक पहुंचे हैं। यह बैठक सीएम अशोक गहलोत के आवास पर हो रही है। दिल्ली से लेकर जयपुर तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। विधायक दल की बैठक में पांडे के अलावा रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी शामिल हुए हैं।


आपको बता दें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के अनुसार इस बैठक बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्म कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बड़ी जानकारी दी है।कांग्रेस पार्टी के प्रति भाजपा का रवैया सभी जानते हैं। पार्टी को भाजपा से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। 


जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने उन्हें 'समर्थन' दिया है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के पास 107 और भाजपा के 72 विधायक हैं।


Source:Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post