लॉक डाउन की अफवाह फैलाने वाले चिन्हित, आपदा व आईटी एक्ट में केस


देहरादून। सोशल मीडिया मानिटांरिंग सैल जनपद देहरादून के माध्यम से साईबर क्राईम सैल देहरादून को सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया व कुछ न्यूज पोर्टल आदि द्वारा उत्तराखण्ड राज्य मे फिर से लॉकडाउन लगाये जाने सम्बन्धित फर्जी /भ्रमक खबर प्रकाशित की जा रही है, जिस पर साईबर सैल देहरादून द्वारा प्रारम्भिक जाँच में पाया गया कि dainikroorkee.com पोर्टल पर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगो ने 14 -15 जुलाई उत्तराखंड राज्य में 16 से 31 जुलाई 2020 तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहने तथा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्रीद्वारा बैठक बुलाये जाने की झूठी खबर पोस्ट की है,जबकि प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में कोई भी एडवाइजरी या आदेश निर्गत नहीं किये गए थे। dainikroorkee पोर्टल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा इस मिथ्या चेतावनी से कोरोना महामारी जैसी आपदा के समय जनमानस में भ्रम व घबराहट का माहौल उत्पन्न हो गया था। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही के जाने के संबंधित को निर्देशित किया गया, जिस पर थाना कैंट में अमित श्रीवास्तव, dainikroorkee.com पोर्टल व अन्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 112/20 धारा 188/505 भादवि, 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 74 आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post