चमोली: चाड़ातोक में 31 घण्टों बाद खुला बद्रीनाथ मार्ग, आवाजाही सुचारू


चमोली ।बीते मंगलवार 14 जुलाई से अवरुद्घ बद्रीनाथ राजमार्ग करीब 31 घण्टो बाद खुल पाया। बीते मंगलवार इस राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास चाड़ातोक में मलबा आ जाने से दोपहर के वक्त लगभग 3 बजे बन्द हो गया था और मार्ग अवरुद्ध के चलते बद्रीनाथ यात्रा व सामान्य आवाजाही भी पूरी तरह ठप्प रही।


बुधवार को देर शाम मार्ग खुल जाने के बाद बद्रीनाथ आने जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली थी तो आज सुबह फिर से बद्रीनाथ राष्ट्रीयराजमार्ग पर लामबगड़ और पागलनाला में पहाड़ी से मलबा आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है।


चमोली की उपजिलाधिकारी बुशरा अंसारी ने यात्रियों एवम स्थानीय लोगो से राजमार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही बद्रीनाथ जाने की अपील की है। बरसात के चलते आये दिन बारिश होने के कारण राष्ट्रीयराजमार्ग पर जगह जगह मलबा आने से मार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है जिससे यात्रियों व स्थानीय आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ