चीन को टक्कर देने को जियो गूगल के साथ बनाएगी सस्ते फोन


मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सालाना महासभा में 1 साल का रोड मैप पेश किया। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में भारत को 2जी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि चीन को टक्कर देने के लिए गूगल के साथ मिलकर जिओ सस्ते स्मार्टफोन बनाएगी कंपनी ने देशभर में 5G नेटवर्क का ढांचा भी तैयार कर लिया है। अब सिर्फ ट्रायल का इंतजार है वर्चुअल माध्यम से हुई सिराली में मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए हाथ में स्मार्टफोन और तेज रफ्तार इंटरनेट जरूरी है। गूगल ऑडियो मिलकर एंड्रॉयड के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहे हैं। इसका इस्तेमाल सस्ते 4G स्मार्टफोन बनाने में होगा भारत में 35 करोड 2G फीचर फोन हम एंट्री लेवल मनाएंगे जो सबसे सस्ते होंगे। हमारा मकसद 30 करोड़ लोगों को 2G से 4G में अपडेट करना है । मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 3 वर्षों में जिओ के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ पार कर जाएगी 15 करोड़ घर और दफ्तर भी जिओ नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।


 


पांच कदमों से बदल जाएगा डिजिटल भारत


 


जिओ प्लेटफार्म में 20 से अधिक स्टार्टअप के साथ 4G 5G क्लाउड कंप्यूटिंग उपकरण और ऑपरेटिंग सिस्टम बिग डाटा एआई ब्लॉकचेन जैसी तकनीक विकसित की है. 5G नेटवर्क का ढांचा भी तैयार है. इसमें सौ फीसद घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल होगा


 


जिओमार्ट गली के किराना स्टोर से ऑनलाइन खरीदारी ई-कॉमर्स पोर्टल जिओमार्ट से गली मोहल्लों की किराना दुकानों को जोड़ा जा रहा है. 48 घंटे में किराना स्टोर को सेल्फ स्टार्ट सेल्फ में बदल देंगे स्टोर स्कोर बड़ा बाजार और ग्राहक को सस्ते सामान दिलाएगा.


 


जियो ग्लास कंपनी जल्द बाजार में जियो क्लास उतारेगी. जो किसी भी स्मार्टफोन पर जुड़ कर 3D वर्चुअल कॉल की सुविधा देगा 75 ग्राम रेजोल्यूशन डिसप्ले के साथ आता है. इसका इस्तेमाल पेशेवरों के साथ शिक्षा व मनोरंजन में होगा यह 25 तरह के एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करेगा जिओ टीवी जिओ फाइबर के जरिए कंपनी जिओ प्लस मनोरंजन को देगी ग्राहक अमेज़न प्राइम नेटफ्लिक्स हॉटस्टार जेएसी 12 से ज्यादा कंपनियों के कार्यक्रम देख सकें रिमोट से ग्राहक यूट्यूब के जरिए मनपसंद कंटेंट सर्च कर सकते हैं


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post