केदारनाथ धाम में लापता युवकों की मिली लोकेशन ,रेस्क्यू अभियान जारी,


डोईवाला / केदारनाथ धाम के दर्शन हो गए 4 लापता बताए जा रहे यूवको की लोकेशन मिल गई है और इनको रेस्क्यू करने का कार्य चल रहा है और जल्दी इनको रेस्क्यू कर वापस लाया जा सकेगा।


जिनमें से दो देहरादून के तुनवाला और दो नैनीताल जिले के बताए जा रहे हैं 2 दिन पूर्व हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट, जगदीश बिष्ट, डेनी गुरूंग। जो कि केदारनाथ धाम के लिए दर्शनों के लिए निकले थे लेकिन कुछ दिन पुुर्व दर्शन करने के बाद वासुकी ताल से त्रिगुणी नारायण की ओर जाने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है ।


जिससे उनके परिजन परेशान थे और उन्हें ढूंढने के लिए निकल चुके थे साथ ही परिजनों के अनुसार एसडीआरएफ की टीमें भी उनको ढूंढने के लिए लगी हुई थी।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से भी उनकी लोकेशन जांची जा रही थी और मुख्यमंत्री लगातार इस मामले में मॉनिटरिंग कर रहे थे। तो वही मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान भी लगातार इस मामले में निगरानी रखे हुए थे।


 लेकिन अब इन चारों के मित्र शशांक डोभाल से वार्ता के अनुसार इन चारों की लोकेशन मिल गई है और इनसे संपर्क हो गया है जिससे कारण अब एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन इन्हें रेसक्यूं करने में लगा हुआ है और बहुत जल्दी उनको रेस्क्यू कर वापस लाया जा सकेगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post