एम्स दीक्षांत समारोहः- केंद्र सरकार ने हेल्‍थ सेक्‍टर को किया मजबूत -अमित शाह

 



ऋषिकेश/अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित द्वितीय दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हेल्‍थ सेक्‍टर को मजबूत किया है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। देश में नए 22 एम्स खोले जाने हैं। सरकार की योजना है कि हर राज्य में एक एम्स खोला जाए।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एम्स की कार्यवाही को देखकर दिल को असीम शांति और सुख प्राप्त हुआ। निदेशक रविकांत कि गृह मंत्री ने इस कार्य के लिए तारीफ की। आज देवभूमि वीरभूमि में बाबा केदारनाथ को प्रणाम करके अपनी बात को शुरू करूंगा। गृह मंत्री ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ छात्र छात्राओं को विषय ज्ञान दिया गया है, पढ़ा लिखाया गया है। उद्देश्यों की पूर्ति आपके माध्यम से होनी चाहिए। जब भी मरीज आपके सामने आए इसके भीतर भगवान नजर आना चाहिए। ऐसी शुभकामनाएं देता हूं।गृहमंत्री ने कहा इस प्लेटफार्म पर खड़े होकर सिर्फ आजीविका का ध्यान नहीं रखना होगा, बल्कि विश्व के शिखर तक भारत को पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं को योगदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आने के बाद की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया। आज 157 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ काम शुरू हुआ है। अटल जी ने 6 एम्‍स से काम शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नए एम्स दिए है। प्रत्येक राज्य को एक एम्स मिलना चाहिए। अटल बिहारी ने उत्तराखंड राज्य के साथ इसे एम्‍स भी दिया। गृहमंत्री ने कहां प्रधानमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर ही खड़ा नहीं किया कई योजनाओं से जोड़ा है। अटल आयुष्मान योजना सबसे बड़ी योजना है, 60 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं। 12.38 करोड़ परिवारों को भी ई कार्ड बनाने का काम पूरा हुआ है। नए साल में करीब एक करोड़ लोगों को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का काम सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिये गरीब लोगों को लाभ दिया जा रहा है।गृह मंत्री ने कहा कि योग को हम जीवन का हिस्सा बनाते हैं तो बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने फीट इंडिया के जरिये इसे प्रमोट किया है। हम हर तीसरी लोक सभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम 2024 तक पूरा करेंगे। 2030 तक भारत शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचेगा। यहां से डॉक्टर बनकर जाने वाला बड़े पद पर जाने का विचार ना करें, वह बड़ा व्यक्ति बनकर जाने का विचार करके यहां से जाए। गृह मंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप यहां से चिकित्सा ज्ञान लेकर जा रहे हैं। देश में 60 करोड़ गरीब मरीजों आपके सामने होंगे। सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाना है। हमारे 130 करोड़ लोगों का देश महान परंपरा वाला देश है। जिसके लिए विश्व में दूसरा स्थान नहीं, बल्कि सर्वोच्च स्थान बना है। इस देश को नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा बेटा मिला है, जो देश को विश्व के शिखर तक पहुंचाने की काबिलियत रखता है। गृह मंत्री ने सभी को यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स ऋषिकेश में नई योजनाओं का भी शिलान्यास किया। जिनमें प्रत्यारोपण खंड, एम्स नेत्र केंद्र, तंत्रिका विज्ञान केंद्र, कैंसर केंद्र, शैक्षिक खंड, प्रशासनिक खंड, महिला छात्रावास, टाइप थर्ड आवास, बहु प्रयोजन भवन तथा विवाहित डॉक्टर छात्रावास शामिल है।इससे पहले सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कोशिक, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, विधायक हरबंस कपूर आदि कई भाजपा के नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। यहां से वे सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश रावना हुए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक प्रतिभाग कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह में कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। जिनमें एमबीबीएस 2013 बैच के 73, 2014 बैच के 92, एमडीएमएस के 14, बीएससी नर्सिंग के 57 व एमएससी नर्सिग के 16 विद्यार्थी शामिल हैं। समारोह में मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत, संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी आदि अतिथि भी मौजदू हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post