चलती हुई रोडवेज बस का पहिया निकला, 20 यात्रियों की जान पर बन आई

 




काशीपुर/सड़क पर चलती रोडवेज बस का अचानक पहिया निकलने से 20 यात्रियों की जान पर बन आई। बस की गति धीमी होने से बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस को तुरंत रोक लिया। इस दौरान सभी यात्री को पीछे से आ रही काशीपुर डिपो की दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।बुधवार रात बस संख्या यूके 04पी.ए 1088 बाजपुर गई थी। बृहस्पतिवार सुबह यह बस सवारी भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। करीब सात बजे मुरादाबाद शहर में साई अस्पताल के पास बस के बायीं साइड का पिछला टायर निकल गया। बस की गति धीमी होने और चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस रोक ली। सूचना पर कार्यशाला से एक कर्मी को मुरादाबाद भेजा गया। दोपहर बाद बस के टायर लगाने के बाद बस मार्ग पर जा सकी। इधर,डिपो से निकलने वाली बसों के आए दिन खराब होने की घटनाएं आम है। खटारा बसों में यात्रा करना यात्रियों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।


टिप्पणियाँ

Popular Post