उपेक्षा से नाराज उत्तराखंड राज्य चिह्नित आंदोलनकारी समिति ने बनाया  आर.पार की लड़ाई का मन  

 



देहरादून/ राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा से आक्रोशित उत्तराखंड राज्य चिह्नित आंदोलनकारी समिति ने अब आर.पार की लड़ाई का मन बना लिया है। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 12 जनवरी को दून में प्रदेशभर के आंदोलनकारी जुटेंगे।  
गांधी पार्क में आयोजित बैठक में समिति के जिला महामंत्री चिंतन सकलानी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने विधानसभा कूच किया था। उस समय 20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री से बातचीत कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक उनसे किसी ने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी की एक समान पेंशन, दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कि सरकार की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए 12 दिसंबर को दून में प्रदेश भर के राज्य आंदोलनकारी जुटेंगे और आगामी आंदोलन के लिए रणनीति बनाएंगे। 


टिप्पणियाँ

Popular Post