इंटरनेट बंद होने पर भी सक्रिय थे ठगबाज, आधा दर्जन  खातों से लाखों निकाले

 



लखनऊ ,राजधानी लखनऊ में इंटरनेट बंद था, लेकिन साइबर जालसाज नेट बंदी के बावजूद आधा दर्जन  खातों से करीब दो लाख रुपये पार कर दिए। मोतीनगर नाका निवासी सुमन राय के मुताबिक 21 दिसंबर को ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए।
सुमन के मुताबिक इंटरनेट बंद होने के कारण उनके पास मैसेज नहीं आया, जिसकी वजह से ठग रुपये निकालता रहा। सुमन ने नाका कोतवाली में एफआइआर दर्ज करवाई है। उधर, सी ब्लॉक इंदिरानगर में संगीता के खाते से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगों ने सात हजार एक सौ 22 रुपये, ए ब्लॉक इंदिरानगर निवासी आशीष के खाते से आठ हजार आठ सौ 30 रुपये तथा चिनहट निवासी यासमीन के खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिए। पीडि़तों के पास देर से मैसेज आने के बाद मामले की जानकारी हुई। सभी ने संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।


टिप्पणियाँ

Popular Post