राहुल के बयान पर भड़के राजनाथ पूछा. क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं

 



दिल्ली/ राहुल की प्रतिद्वंदी और केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ कहा कि राहुल गांधी अपने इस बयान से क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या वे यह कह रहे हैं कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए। ऐसा बयान वह कैसे दे सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रेप पर दिए गए बयान पर आज संसद में हंगामा मच गया। झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन आजकल आप जहां भी देखते हैं वह रेप इन इंडिया है। राहुल के इस बयान पर भाजपा ने उनसे माफी की माग की। देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता  राजनाथ सिंह संसद में कहा कि मैं तो आहत हुआ हू पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। इससे पहले राहुल की प्रतिद्वंदी और केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ कहा कि राहुल गांधी अपने इस बयान से क्या संदेश देना चाहते है ? क्या वे यह कह रहे हैं कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए। ऐसा बयान वह कैसे दे सकते हैं। 


टिप्पणियाँ