नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन

 





हरिद्वार/ पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में पूर्व ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सीओ राजन सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। गांव धनपुरा में आज पूर्व ग्राम प्रधान सलीम अहमद व अब्दुल समन्ध के नेतृत्व में वीर अब्दुल हमीद चौक पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार जाति धर्म की राजनीति कर रही है। कहा कि ऐसे बिल पास कर सरकार हिन्दू.-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी करना चाहती है।पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल समन्ध ने सीओ राजन सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि मुस्लिमों ने देश के लिये कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देते रहेंगे। कहा की भाजपा सरकार जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है। सलीम अहमद ने कहा कि हम सरकार के इस बिल का विरोध करते हैं और अगर इसके लिये हमें आंदोलन भी करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व उपप्रधान सलीम अहमद, जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी खुर्शीद हसन, पूर्व प्रधान अब्दुल समन्ध, जाकिर शाह, नफीस उल कादरी, राशिद अली, अख्तर हुसैन, मुनव्वर, नसीम पहलवान आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

Popular Post