जाम की समस्या बढ़ाते सड़कों पर बेतरतीब पार्क किए गये वाहन 

 



 


हरिद्वार/ नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से शहरवासियों को आए दिन जाम की समस्या से दोचार होना पड़ता है। सड़कों से लेकर फुटपाथ पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात यह हैं कि पैदल चलने वाले लोगों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। सड़क पर अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर वाहन मरम्मत की दुकानें और मरम्मत के लिए खड़े वाहन सड़क को संकरा बना देते हैं। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक में बनी अधिकांश कॉमर्शियल भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नो पार्किंग जोन के दोनों ओर खड़े वाहनों की कतार के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऋषिकुल चौक, हरकी पैड़ी, रानीपुर मोड़ आदि व्यस्ततम इलाकों में अतिक्रमण ने समस्या को और भी बढ़ा दिया है। नालियों को पाटकर लोगों ने अपने व्यवसाय जमा लिए हैं। वहीं ई.रिक्शा,ऑटो, विक्रम चालक भी अपने वाहनों को सड़कों पर ही रोककर खड़े हो जाते हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है।


टिप्पणियाँ

Popular Post