हैदराबाद एनकाउंटर पर ओवैसी बोले इंस्टेंट कॉफी ठीक लेकिन इंस्टेंट जस्टिस गलत

 


 



 
नयी दिल्ली/ हैदराबाद प्रकरण के बाद पुलिस द्वारा 4 आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आ गया है। ओवैसी ने कहा कि मैं इस एनकाउंटर के खिलाफ हूं। इस मामले की मेरे पास विस्तार से जानकारी नहीं है। मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर पुलिस को यह कदम क्यों उठाना पड़ा एनकाउंटर की न्यायिक जांच होगी। तुरंत सजा की मांग कर रहे लोगों के सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि इंस्टेंट कॉफी बनती है इंस्टेंट न्याय नहीं मिलता। आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग.44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई थी। उसी दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और पुलिसवालों के हथियार छुड़ाकर फायरिंग भी कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी करते हुए चारों आरोपियों को मार गिराया। 


टिप्पणियाँ

Popular Post