हरीश रावत को विधानसभा के समीप धरने को भाजपा ने बताया राजनीतिक स्टंट 


 


 


देहरादून- भाजपा ने कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधानसभा के समीप धरने व उपवास को राजनीतिक स्टंट  करार दिया। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉण् देवेंद्र भसीन ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के कुनबे में सब कुछ ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि इस धरने के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से मिली। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली कि हरीश रावत ने उन्हें फोन कर धरने पर आने का अनुरोध किया किंतु वे अन्यत्र व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि धरने के दौरान ही हरीश रावत ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी में तालमेल कम है। इसलिए वे कांग्रेस नेताओं को एनसीसी व कांग्रेस सेवा दल से प्रशिक्षण दिलाएंगे और लेफ्ट राइट कराएंगे। गन्ना किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में गन्ना क्षेत्रफल 84956 से बढ़कर 86053 हेक्टेयर हो गया है। चीनी उत्पादन 34.55 लाख कुंतल से बढ़कर 41.69 कुंतल हो गया है। रिकवरी प्रतिशत भी 9.86 से बढ़कर 10.19 प्रतिशत हो गया है। 


टिप्पणियाँ

Popular Post