अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव 

 



देहरादून/ रुड़की/  रुड़की में बरौनी से अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस का कल दोपहर तकनीकी खराबी आने से इंजन फेल हो गया। इस वजह से ट्रेन को करीब तीन घंटे लंढौरा स्टेशन पर खड़ा रखा गया। इसके बाद सहारनपुर से मालगाड़ी का इंजन काट कर ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन में लगाया गया इसके बाद ही ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना किया जा सका। 14523 हरिहर  एक्सप्रेस लक्सर से चलने के बाद मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे लंढौरा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची ही थी तभी इसमें इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। चालक ने लक्सर नियंत्रण कक्ष को जानकारी देते हुए इंजन में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश की। किसी तरह धीमी गति से ट्रेन को लंढौरा स्टेशन तक लेकर पहुंचा। एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर भेजे गए टेक्नीशियन ने इंजन को सही करने की कोशिश  लेकिन कामयाब नहीं हो सके। तब अधिकारियों ने ट्रेन में दूसरा इंजन लगाने के निर्देश दिए।सहारनपुर से दूसरा इंजन मंगाया गया। इसके बाद ट्रेन को ढंडेरा रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। चालक सुशील कुमार ने बताया कि अगर समय रहते ब्रेक पर ध्यान नहीं दिया जाता तो हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि इंजन के डिश ब्रेक में खराबी आ गई थी। रुड़की  रेलवे स्टेशन अधीक्षक एस.के वर्मा ने बताया कि हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन  को करीब तीन घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर रवाना किया गया है


टिप्पणियाँ