स्वास्थ्य सचिव बोले—HEOC से आपदा के समय समन्वित कार्रवाई होगी आसान

 


देहरादून: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत उत्तराखंड को स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार से बड़ा तोहफा मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य में हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (HEOC) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। यह सेंटर स्वास्थ्य आपदाओं के दौरान राज्य की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि HEOC के संचालन के लिए कुल नौ संविदा पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक, हब इंजीनियर और डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। इसके संचालन के लिए धनराशि PM-ABHIM परियोजना अवधि 2021 से 2026 तक उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद आगे की निरंतरता योजना की स्वीकृति पर निर्भर करेगी। निधि हस्तांतरण के लिए HEOC के नाम से एक अलग बैंक खाता खोला जाएगा। साथ ही राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह शीघ्र ही संविदा आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना से राज्य की स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन क्षमता और मजबूत होगी। आपात स्थितियों में समय पर और समन्वित कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तराखंड के लिए HEOC की स्थापना को मंजूरी दी है। राज्य सरकार जल्द ही संविदा पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर HEOC को क्रियाशील बनाएगी। यह सेंटर स्वास्थ्य आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा, जिससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

देशभर में HEOCs की स्थापना भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे स्वास्थ्य आपात स्थितियों में समयबद्ध कार्रवाई और समन्वय सुनिश्चित होगा, जो जनसुरक्षा और जनहित के लिए बेहद अहम साबित होगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post