मिसेज़ टूरिज़्म 2025 में 70 से अधिक देशों की प्रतिभागिता, भारत से पाँच प्रेरणादायी चेहरे होंगे शामिल
देहरादून : एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एम्बेलिश मिसेज़ इंडिया 2025 की पांच विजेता अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। ये विजेता दुबई में आयोजित होने वाले मिसेज़ टूरिज़्म 2025 में देश की ओर से भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होगा। खास बात यह है कि इस मंच पर ये महिलाएँ भारतीय नारी शक्ति, सौंदर्य और गरिमा के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध पहाड़ी परंपरा को भी पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगी।
एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड से डॉ. ममता, प्रमिला तोमर, प्रसन्ना चंद्रा, रंजना डोभाल और सरिता कंडवाल इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के 70 से अधिक देशों की प्रतिभागिता वाले इस मंच पर इन पांच प्रेरणादायी महिलाओं के जरिए भारत की संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। विजेताएँ पारंपरिक परिधानों में रैंप पर उतरेंगी और विशेष रूप से पहाड़ी परंपरा से जुड़ी नथ पहनकर भारतीयता की पहचान को और प्रखर रूप से प्रस्तुत करेंगी।
ख्याति शर्मा ने बताया कि ये विजेता उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों—जौनसार, हल्द्वानी, गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी—का प्रतिनिधित्व करती हैं। ऐसे में यह प्रतियोगिता केवल उत्तराखंड की संस्कृति का ही नहीं बल्कि पूरे भारत की परंपराओं और विविधता का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन अवसर होगी। उन्होंने कहा कि एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट भारत के लिए मिसेज़ टूरिज़्म की आधिकारिक फ्रैंचाइज़ी होल्डर है और उनकी ओर से सुनिश्चित किया जाता है कि भारत से चयनित विजेताएँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तैयारी, आत्मविश्वास और गरिमा के साथ प्रतिस्पर्धा करें।
उन्होंने आगे कहा कि दुबई में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता उत्तराखंड और भारत के लिए गौरव का क्षण साबित होगी। जब राज्य की पाँच विजेता अंतरराष्ट्रीय मंच पर रैंप वॉक करेंगी तो यह न केवल भारतीय संस्कृति की भव्यता को दुनिया के सामने पेश करेगा बल्कि उत्तराखंड की परंपराओं को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगा। इस अवसर को लेकर प्रतिभागी महिलाएँ भी बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में अपने राज्य और देश की प्रतिष्ठा को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए पूर्ण समर्पण और आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लेंगी।
टिप्पणियाँ