निःसंतान दंपत्तियों को अधिनियमों से मिल रही राहत : धन सिंह रावत
देहरादून : प्रदेश में एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी अधिनियम-2021 के तहत निःसंतान दंपत्तियों को संतान सुख का लाभ मिल रहा है। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) के तहत अब तक 56,008 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया है, जबकि आईयूआई और आईवीएफ तकनीक के जरिये 10,560 विवाहित दंपत्तियों ने गर्भधारण किया है।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित सभागार में राज्य स्तरीय एआरटी एंड सरोगेसी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन, नैतिक मानकों के पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. रावत ने कहा कि अधिनियमों के ठोस क्रियान्वयन से निःसंतान दंपत्तियों को बड़ी राहत मिली है। इस दौरान उन्होंने एआरटी व सरोगेसी एक्ट से लाभान्वित दंपत्ति रश्मि शर्मा और नितिन शर्मा के पुत्र आयांश को शुभकामनाएं दीं।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बांझपन की समस्या पर अपने विचार रखे और अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए। अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल ने गृह, महिला एवं बाल सशक्तिकरण व न्याय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के सुझाव प्रस्तुत किए।
राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता चुफाल ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि प्रदेश में लेवल-1 के कुल 8 और लेवल-2 के 29 एआरटी क्लीनिक पंजीकृत हैं, जबकि 11 एआरटी बैंक संचालित हैं। इसके अलावा 2 सरोगेसी क्लीनिक भी कार्यरत हैं। देहरादून जिले में लेवल-1 के 6 और लेवल-2 के 18 एआरटी क्लीनिक, 2 सरोगेसी क्लीनिक और 6 एआरटी बैंक सक्रिय हैं। हरिद्वार में लेवल-1 का 1 और लेवल-2 के 4 क्लीनिक, साथ ही 6 एआरटी बैंक संचालित हैं। नैनीताल में लेवल-1 का 1 और लेवल-2 के 3 क्लीनिक तथा 3 एआरटी बैंक, जबकि ऊधमसिंह नगर में लेवल-2 के 4 क्लीनिक और 3 एआरटी बैंक सक्रिय हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में एआरटी सरोगेसी बोर्ड, राज्य समुचित प्राधिकारी, अपीलीय अधिकारी और जनपद स्तर पर मेडिकल बोर्डों का गठन किया गया है। बैठक में कैंट विधायक सविता कपूर, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. शिखा जांगपांगी, डॉ. अमलेश कुमार, डॉ. मीनू वैश्य, डॉ. लतिका चावला, डॉ. रेनू सरन, तरूण चमोला, बिन्दुवासिनी, हेमलता बहन, लॉरेंस सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ