सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल: बाजार चौकी पर जमा हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
देहरादून: सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट से जनभावनाएं आहत हुईं, जिसके विरोध में सोमवार रात सैकड़ों लोग एकत्र होकर बाजार चौकी पर पहुंच गए। यह विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे इतना व्यापक हो गया कि बाजार चौकी से लेकर आस-पास के क्षेत्रों में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आठ बजे एक समूह सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से चौकी पहुंचा था, लेकिन कुछ ही समय में खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जुटने लगे। देखते ही देखते भीड़ की संख्या 300 से अधिक हो गई। लालपुल से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ और पटेल नगर थाना प्रभारी के साथ-साथ आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बताया कि संबंधित पोस्ट की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, इसके बावजूद भीड़ का आक्रोश कम नहीं हुआ। सड़क पर मौजूद लोगों में नाराजगी इतनी अधिक थी कि समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोग जब उन्हें समझाने और हटने के लिए कहने लगे, तब भी वे पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
पुलिस को आशंका थी कि यदि भीड़ इसी तरह जमी रही तो स्थिति बिगड़ सकती है और कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। इस कारण पुलिस ने सावधानीपूर्वक हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिसकर्मियों ने गलियों में घुसकर लोगों को हटाया और सड़क पर यातायात को पुनः बहाल कराया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संयम बरता और यह सुनिश्चित किया कि किसी को अनावश्यक चोट न पहुंचे। पटेल नगर थाने के प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट को लेकर पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर जमा होकर हंगामा करने की कोशिश कर रहे लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे हटने को तैयार नहीं हुए और स्थिति के बेकाबू होने की आशंका बनी रही, तो विवेकपूर्ण ढंग से हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मामले की जांच जारी है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ