पुष्प वर्षायोग समिति ने बच्चों और शिक्षकों का पुष्पवर्षा कर बढ़ाया उत्साह
देहरादून : गांधी रोड स्थित श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में परम पूज्य आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी के चित्र के अनावरण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। पूज्य आचार्य श्री ने बच्चों की प्रस्तुतियों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय जैन जी को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। पुष्प वर्षायोग समिति ने बच्चों और शिक्षकों का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया तथा बच्चों को पुरस्कार भी दिए।
अपने प्रवचन में आचार्य श्री ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं। बच्चों के हाथ समाज सेवा और देश सेवा में लगने चाहिए, तभी जीवन में दुःख और कष्ट नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को कभी भी अपने बच्चों के कारण दुखी नहीं होना चाहिए और देश को फिर कभी गुलामी का सामना न करना पड़े।
आचार्य श्री ने यह भी समझाया कि जब बच्चों में बुरी आदतें आती हैं तो परिवार कमजोर होता है और जब शिक्षक केवल धन की ओर भागते हैं, तो संस्कार पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में देश का भविष्य अधूरा रह जाता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक और छात्रों को इस अनुशासित और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।
टिप्पणियाँ