स्वदेशी तकनीक और ब्रह्मोस से विश्व ने महसूस की भारत की शक्ति: महाराज
देहरादून : प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बीते 11 वर्षों की उपलब्धियों और आने वाले वर्षों के लिए स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया है।
सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सुदर्शन चक्र और हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन जैसी ऐतिहासिक योजनाओं का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकियों पर प्रहार कर न सिर्फ आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त किया, बल्कि दुनिया को भारत की स्वदेशी तकनीक और ब्रह्मोस जैसी सैन्य ताकत का भी एहसास कराया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 2035 तक देश के महत्त्वपूर्ण स्थलों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शक्तिशाली वेपन सिस्टम से लैस किया जाएगा। यह मिशन न केवल दुश्मन के हमलों को नाकाम करेगा बल्कि सुदर्शन चक्र की तरह प्रभावी पलटवार भी करेगा।
सतपाल महाराज ने आगे कहा कि मोदी सरकार हर स्तर पर देश को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने जीएसटी सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे टैक्स में छूट मिली है और छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसके लिए 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजन का भरोसा दिलाया है। सतपाल महाराज ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व देश को नए युग की ओर ले जा रहा है और भारत को दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है।
टिप्पणियाँ