अटल जी का सेवा भाव और दूरदृष्टि आज भी दे रही है प्रेरणा : प्रधानमंत्री मोदी

 


नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाजपेयी जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा कि अटल जी का राष्ट्र के चौतरफा विकास के प्रति समर्पण और सेवा भाव सभी को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने देशवासियों की ओर से इस महान नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।राजघाट पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने वाजपेयी जी की दूरदृष्टि, नेतृत्व और उनके योगदान को याद किया।

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे और तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वर्ष 1996 में उनका पहला कार्यकाल मात्र 13 दिनों का रहा, इसके बाद 1998 में वे फिर प्रधानमंत्री बने और 13 महीने तक इस पद पर रहे। 1999 में वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने।उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक सुधारों को गति दी, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान भी बनाई। वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए आज भी देश उन्हें विकास, समर्पण और सेवा के आदर्श के रूप में स्मरण करता है।

टिप्पणियाँ

Popular Post