स्वास्थ्य मंत्री ने योजनाओं की मॉनिटरिंग और रेफरल प्रणाली पर दिया निर्देश

 


देहरादून: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा मुख्य चिकित्स अधिकारी कार्यालय देहरादून में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइस का वितरण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत यह डिवाईस आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात 40 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को वितरित किये गये। वितरण के साथ-साथ सभी सी.एच.ओ. को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।

क्या है प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइस
यह डिवाइस की मदद से ऑन द स्पॉट 28 से अधिक विभिन्न स्वास्थ्य जांच की जा सकती है। इस उपकरण से किये जाने वाले टेस्ट का परिणाम 2 से 5 मिनट में प्राप्त हो जाता है। इससे ग्लूकोज, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, वाईटल्स, ईसीजी, यूरिक एसिड तथा अन्य रैपिड टेस्ट सहित 28 से अधिक टेस्ट किये जा सकते हैं। इस उपकरण के माध्यम से जनपद के दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ पहुंच पायेगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार समुदाय स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर तकनीक और नवाचार की मदद ले रही है। इसी कड़ी में समस्त सी0एच0ओ0 को पी0ओ0सी0टी0 डिवाइस दिये जा रहे हैं। इनकी मदद से 28 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी जांच घर-घर जाकर की जा सकेंगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने हेतु समय-समय पर अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं की सफलता लाभार्थियों की संतुष्टि पर निर्भर करेगी। उन्होंने चिकित्सालयों में रेफरेल की परम्परा पर अंकुश लगाने तथा रेफरल के संबंध में स्पष्ट एस0ओ0पी0 जारी करने हेतु निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिये।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राज्य में वृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के साथ-साथ पंजीकरण भी किया जायेगा। साथ ही पंचायत स्तर पर वृहद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।


कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा जनपद में आयुष्मान अरोग्य मंदिर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं तथा जांच सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर निदेशक, चि.स्वा.प.क. डॉ0 शिखा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 निधि रावत, डॉ0 विमलेश जोशी, डॉ0 प्रदीप राणा, डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 कैलाश गुंज्याल, डॉ0 राजीव दीक्षित, डॉ0 आनंद शुक्ला, डीटीओ डॉ0 मनोज वर्मा सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, फार्मेसी अधिकारी सुधा कुकरेती, डीपीएम लक्ष्मण सिंह रावत, सीपीएचसी कंसल्टेंट मनोज खण्डूडी़, लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, स्पेशियलिटी फार्मा से वैभव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ