मुख्यमंत्री धामी ने युवा संवाद कार्यक्रम में रखे विचार,उत्तराखंड में यूसीसी लागू होना बताया ऐतिहासिक कदम

 


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार देर रात राजपुर रोड स्थित एक होटल में समाचार चैनल चढ़ दी कला द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए प्रदेश की नीतियों, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे धराली की आपदा हो या सिल्क्यारा टनल का संकट, वे केवल कार्यालय से निर्देश देने की बजाय हमेशा ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लेते हैं। उन्होंने बताया कि शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कैंप करने और स्थिति पर सीधी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे।

यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक महत्व का विषय है। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना एक ऐतिहासिक कदम है, जो संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से सभी धर्मों की महिलाओं को समान अधिकार मिले हैं और कुप्रथाओं को खत्म करने की दिशा में बड़ा प्रयास हुआ है।

टिप्पणियाँ