कृष्ण भक्तों पर टूटा करंट का कहर,पाँच की मौत, चार घायल

 


हैदराबाद : रामंतपुर इलाके में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात करीब 1:30 बजे निकाले जा रहे रथ जुलूस के दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया। तार टूटकर रथ पर गिरने से पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, रथ पर भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई थीं और जुलूस श्रद्धालुओं के साथ आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुँचे और घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान कृष्णा यादव (21), सुरेश यादव (34), श्रीकांत रेड्डी (35), रुद्र विकास (39) और राजेंद्र रेड्डी (15) के रूप में हुई है।उप्पल पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हादसे से जन्माष्टमी की खुशियाँ मातम में बदल गईं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

टिप्पणियाँ