सुहास शेट्टी हत्या के बाद हिंसा भड़काने के मामले में विहिप नेता पर कार्रवाई

 


मंगलुरु : शहर में इस महीने की शुरुआत में विहिप कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता शरण पंपवेल को मंगलवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, पंपवेल पर सार्वजनिक शांति भंग करने और हिंसा के लिए उकसाने के गंभीर आरोप हैं।

शेट्टी की हत्या एक मई को बाजपे थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसके बाद उनका शव ए.जे. अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। वहीं पर मीडिया से बात करते हुए शरण पंपवेल ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और ‘जिहादी इस्लामी आतंकवादियों’ को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए भड़काऊ बयान दिए।

इसके अगले दिन, दो मई को, पंपवेल ने जिले में बंद का आह्वान किया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जब आम जनता ने बंद का समर्थन नहीं किया तो उनके समर्थकों ने मंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में तोड़फोड़ की और जबरन दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। इस दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और सांप्रदायिक तनाव बढ़ा।

मंगलुरु पूर्व पुलिस थाने ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पंपवेल को दो बार पूछताछ के लिए नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया।

मंगलवार शाम पंपवेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। इस कार्रवाई की विहिप ने कड़ी निंदा की है और इसे राज्य की कांग्रेस सरकार की "राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई" करार दिया है।उधर, शेट्टी हत्या मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है।

टिप्पणियाँ

Popular Post