कथित आत्महत्या से सनसनी: होटल में बंद कमरे से कूदे ठेकेदार की मौत



 रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप निवासी ठेकेदार अरुण मलिक (39)आधी रात को काशीपुर रोड स्थित होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे से कथित तौर पर कूद गया। लोग उसे आननफानन अस्पताल ले गएए जहां उसे मृत घोषित कर होटल का कमरा अंदर से बंद था और पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।सोमवार देर रात करीब सवा 12 बजे आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस को काशीपुर रोड स्थित गंगेज होटल के कर्मचारियों ने दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति के छलांग लगाने और उसे अस्पताल ले जाने की सूचना दी।

कोतवाल मनोज रतूड़ीए आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
एसपी सिटी डॉण् उत्तम सिंह नेगी ने भी होटल में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे। कोतवाल रतूड़ी ने बताया कि फेस वनए वनखंडी कॉलोनीए फुलसुंगीए ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी अरुण मलिक ने सोमवार दोपहर होटल में कमरा लिया था। पहले भी वह कई बार होटल में ठहर चुका था।

सोमवार शाम साढ़े छह बजे उसके पिता ब्रह्मपाल भी उससे मिले थे। कोतवाल ने बताया कि उसका कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद था। पत्नी और बेटा भी अलग रह रहे थे। उसके तनाव में होने की जानकारी मिली है। घटना के समय अरुण होटल के कमरे में अकेला ही था क्योंकि पुलिस को दरवाजा तोड़कर कमरे में जाना पड़ा था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं। दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। .डॉण् उत्तम सिंह नेगीए एसपी सिटी

टिप्पणियाँ

Popular Post