CBSE 10th Result 2021: रुद्रपुर के धैर्य और ऋषिकेश की राशि को मिले 99.60 फीसदी अंक

 


  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज मंगलवार को कक्षा 10वीं का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया है। वहीं, 10वीं की परीक्षा में डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि छात्रा के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक मार्ग पर इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। छात्रा की मां रितु अरोड़ा ग्रहणी हैं। छात्रा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।कुमाऊं में रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र धैर्य अरोरा ने 99.60 प्रतिशत, छात्र अंशित अग्रवाल ने 99.40 फीसदी व छात्रा अनन्या गर्ग ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं।


99.23 फीसदी रहा दून रीजन का रिजल्ट


वहीं, देहरादून रीजन का रिजल्ट 99.23 फीसदी रहा। बता दें कि कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग की गई है।ऐसे में इस बार न तो कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और न ही बोर्ड सीबीएसई 10वीं का टॉपर की घोषणा करेगा। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को सूचित कर दिया गया है। बोर्ड परिणाम को लेकर इस बार छात्रों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है। एसजीआरआर रेस कोर्स की प्रधानाचार्य प्राची जुयाल ने बताया कि बच्चों को रिजल्ट जारी होने की सूचना दे दी गई है। वहीं, बोर्ड की वेबसाइट पर लोड बढ़ने से सर्वर भी अटक रहा है। जिससे रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को इंतजार करना पड़ रहा है। परिणाम व्यक्तिगत और स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class X results.


यहां देख सकते हैं दसवीं का परिणाम


विद्यार्थी कक्षा 10वीं का परिणाम विभिन्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स की सूची नीचे दी गई है।
cbseresults.nic.in 2021
cbse.gov.in


12वीं में 15.42 प्रतिशत बढ़ा दून रीजन का रिजल्ट

 


सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को जारी किया गया था। देहरादून रीजन का परिणाम बीते दो सालों की तुलना में इस बार 15.42 फीसदी अधिक रहा। जबकि 98.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं।इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 486 और यूपी के 336 स्कूलों के 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 67421 नियमित और 3642 प्राइवेट छात्र थे। स्कूलों के 64531 में से 63654 छात्रों ने परीक्षा पास की। देहरादून रीजन के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शिता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया है।

12वीं में राघव और शताक्षी ने पाए थे सबसे ज्यादा अंक


बता दें कि 12वीं में काशीपुर के लिटिल स्कॉलर स्कूल के छात्र राघव जिंदल ने कुमाऊं में सर्वाधिक 99.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि गढ़वाल में ऋषिकेश की बेटी शताक्षी गुप्ता ने सबसे ज्यादा 99.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

पिछले तीन साल का 12वीं का रिजल्ट प्रतिशत
2019    73.57 फीसदी
2020    83.22 फीसदी
2021    98.64 फीसदी
परीक्षा के आवेदन के लिए सीबीएसई ने खोला पोर्टल


सीबीएसई की ओर से बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। परीक्षा देने के इच्छुक छात्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को इसकी सूचना स्कूलों को भी देनी होगी। 10 विषयों की लिखित परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच हो सकती है।कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद सीबीएसई ने पुरानी व वर्तमान दोनों कक्षाओं के अंक, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर छात्रों को नंबर दिए हैैं। अंक वितरण की इस प्रणाली से कई छात्र संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे छात्रों को बोर्ड ने लिखित परीक्षा देने का मौका दिया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए सीबीएसई के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।इसके लिए पोर्टल खोल दिया है। साथ ही परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को इसकी सूचना अपने स्कूल को भी देनी होगी। स्कूल की ओर से ऐसे छात्रों की सूची के साथ पूरी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार कुछ दिन बाद लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में आने वाले अंक से ही फाइनल रिजल्ट बनाया जाएगा। इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है।

Sources:AmarUjala





टिप्पणियाँ

Popular Post