कारगिल शहीद हरि ओम सिंह को याद कर उनके परिजनों को किया सम्मानित






नफरत बुरी है,न पालो इसे
दिल में खलिश है निकालो इसे ।
न मेरा,न तेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे।

बदायूं / सैदपुर/ बदायूं जिले के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सैदपुर में कारगिल शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,वहीं स्थानीय कारगिल शहीद हरिओम सिंह की शहादत को याद कर उनके परिजनों को भी सम्मनित किया गया,मिली जानकारी के मुताबिक कारगिल युद्ध में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले शहीद हरिओम सिंह को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर फिरासत हुसैन अंसारी,चेयरमैन प्रतिनिधि विक़ार अहमद ख़ान व कस्बे के पत्रकारों व सभ्रंत लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि विक़ार अहमद ख़ान व डाक्टर फिरासत हुसैन अंसारी ने कारगिल शहीद हरिओम सिंह के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि कारगिल शहीद हरिओम सिंह की पत्नी गुड्डो देवी ब्लाक वज़ीरगंज से ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई हैं जो इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी थीं । कार्यक्रम में डाक्टर फिरासत हुसैन अंसारी, चेयरमैन पति विक़ार अहमद ख़ान बगरैन मंडल अध्यक्ष लालू सिंह मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना,कस्बे के सभ्रांत लोगों में अखिलेश्वर दयाल सक्सेना,रमा कान्त द्विवेदी ने अपने विचार रखे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर फिरासत हुसैन ने मुख्य अतिथि को अस्पताल परिसर का निरीक्षण करवाया। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सवास्थ-सुरक्षा के मद्देनज़र 10-10 मच्छरदानियां वितरित की गईं अन्त में सभी अतिथियों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


सौजन्य से- ज़ीशान सिद्दिक़ी पत्रकार, सैदपुर

टिप्पणियाँ

Popular Post