कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

 


  मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पिछले कई दिनों से येदियुरप्पा के इस्तीफे की कयास थी।

कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता और राज्य में दो दशक से भाजपा का चेहरा रहे 78 वर्षीय येदियुरप्पा ने रविवार शाम को कहा था कि उन्हें अब तक केंद्रीय नेतृत्व से ‘संदेश ’ नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है। येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा कि दोपहर के भोज के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे। उन्होंने कहा, मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले। इसके लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य अगले दो वर्षों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में वापस लाना है।

टिप्पणियाँ

Popular Post