उत्तराखंड: अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे छह यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

 


   

अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे अहमदाबाद के छह यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर राज्य में कोरोना संक्रमण के बेहद कम मामले सामने आने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे थे। वहीं अब सोमवार को यह मामला सामने आने के बाद से हरिद्वार के लोगों में दहशत है।जानकारी के मुताबिक सोमवार को अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चेकिंग के दौरान उक्त छह यात्रियों से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी थी।रिपोर्ट न होने पर जीआरपी के जवानों ने इन यात्रियों की जांच करवाई थी। जांच में छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया।बॉर्डर से 105 वाहनों को पुलिस ने लौटायाकांवड़ मेला स्थगित किए जाने के बाद पुलिस बॉर्डर पर लगातार सख्ती बरत रही है। पुलिस ने रविवार को 105 वाहनों को बॉर्डर से वापस भेजा। बॉर्डर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बॉर्डर पर चेकिंग की। जिसके तहत लाहडपुर बॉर्डर से शाम चार बजे तक 45 व चिड़ियापुर बॉर्डर से 60 वाहनों को वापस भेजा गया।

हरिद्वार जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले    


रविवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 12 मरीज ठीक भी हो गए। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि अधिकृत अस्पतालों में दो व्यक्ति भर्ती हैं। अधिकृत कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में नौ मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटरों में एक भी व्यक्ति भर्ती नहीं है।होम आइसोलेशन में 29 मरीज हैं। डॉ. झा ने बताया कि जिले में फिलहाल 48 एक्टिव केस हैं। जिले में अभी तक कुल पॉजिटिव की संख्या 50978 हो गई है। रविवार को 4659 व्यक्तियों के सैंपल जांच को लिए गए हैं। अभी कुल 4500 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है।


टिप्पणियाँ

Popular Post