मौसम- 20 अप्रैल से दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट

  


मौसम विभाग ने राज्य में 20 व 21 को फिर से बारिश का अनुमान लगाया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी के साथ ही इस बार पौड़ी व अल्मोड़ा के लिए भी कहीं कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 20 को ताजा पश्चिमी विछोभ के चलते मौसम में एक बार फिर बदलाव आएगा और प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

20 व 21 को पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवाओं का दौर, ओेलावृष्टि हो सकती है। 22 को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में दोपहर बाद कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। दून में भी 20 व 21 को दोपहर बाद बारिश, तेज हवाएं चल सकती है। वहीं शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के बाद दून समेत राज्य के कई शहरों के तापमान में भी कमी आई है। मौसम केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बारिश ने निश्चित रूप से कई जिलों में राहत दी है।

टिप्पणियाँ

Popular Post