तीन लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण वितरण का सीएम ने किया शुभारंभ

देहरादून/ किसानों की आय दोगुना करने के कोशिशों में लगी रावत सरकार ने आज किसानों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में तीन लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण की सौगात दी है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में सौ स्थानों पर एक साथ शुरू हुए ऋण वितरण कार्यक्रम में 25 हजार किसानों को ऋण प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ऋण वितरण की शुरुआत की। वह वर्चुअल माध्यम से विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद किसानों से संवाद भी कर रहे हैं। भगवानपुर ब्लॉक में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शुन्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर मौजूद थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र अग्रवाल द्वारा की गई। भाजपा वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश, खंड विकास अधिकारी कुसुम डोबरियाल, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 120 किसानों को चेक वितरण किए गए जिसमें 85 हजार से लेकर तीन लाख रुपए तक के बिना ब्याज के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर प्रवीण राणा, यादव मास्टर, मास्टर सत्यपाल, अमित चौधरी मौजूद रहे। Sources:IndianIdol

टिप्पणियाँ

Popular Post