सीएम का हरिद्वार दौरा 3 दिसम्बर को,कुंभ मेला कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण



हरिद्वार में गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ मेला कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की निगरानी को लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के 24 घंटे चालू ना रहने पर कड़ी नाराजगी जताई।




गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ मेला कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की निगरानी को लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के 24 घंटे चालू ना रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और संबंधित ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कैमरे चौबीस घंटे काम करते रहें। बैठक में बताया गया कि कुंभ कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए सीएम रावत तीन दिसंबर को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे।  


अगले साल हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कई चुनौतियां भी हैं। इसे लेकर सरकार के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर बैठक भी की जा रही है। मंगलवार को हरिद्वार के कुंभ मेला नियंत्रण भवन सभागार में कुंभ मेला कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 



इस दौरान गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ मेला के अस्थाई कार्यों को जल्द शुरू करने और समय से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेला कार्यों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण के लिए तीन दिसंबर को हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। बैठक में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। 


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ

Popular Post