महा कुंभ:पुलिस की कड़ी निगरानी में होगा मेला, पहले चरण में पहुंचेगी 800 पुलिस फोर्स


कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पहले चरण का फोर्स हरिद्वार पहुंच रहा है। 800 पुलिसकर्मी मंगलवार को हरिद्वार पहुंच जाएंगे। जबकि इससे पहले कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी समेत 150 पुलिसकर्मी हरिद्वार आ चुके हैं।


उधर आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले में आये सीओ को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। 9 सीओ को सर्किलवार कार्यभार सौंपा गया है। कुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। बाहर से फोर्स मंगवाने को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया जा सका है।


लेकिन राज्य की फोर्स हरिद्वार पहुंचनी शुरू हो गई है। पहले चरण में 1000 पुलिसकर्मियों को हरिद्वार पहुंचना था। कुछ दिनों पहले 150 पुलिसकर्मी हरिद्वार आये थे।


मंगलवार को 800 पुलिसकर्मी पहुंच रहे हैं। जबकि अभी तक 9 हजार पुलिसकर्मियों की कुंभ के लिए ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को कुंभ की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन दिनों एटीसी ऑनलाइन ट्रेनिंग करा रही है। चार चरणों में पुलिस फोर्स को हरिद्वार पहुंचना है। 


9 सीओ को मिले कुंभ में जिम्मेदारी 
सीओ अनुज को पंतद्वीप लालजीवाला, भीमगोड़ा, सीओ वंदना वर्मा को ऋषिकेश, मुनिकी रेती, लक्ष्मणझूला, नीलकंठ, सीओ अनिल मनराल को रोडी बेलवाला, मायापुर, सीओ आशीष भारद्वाज को नीलधारा, खोया पाया सेल, गौरी शंकर एवं कार्यालय संबंधी कार्य, सीओ धन सिंह तोमर को हरकी पैड़ी और मनसा देवी, सीओ शांतनु पराशर को कनखल।


ज्वालापुर, दक्षद्वीप, बैरागी एवं सोशल मीडिया और आईटी की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ तपेश कुमार चंद्र को जीआरपी, सीओ वीरेंद्र प्रसाद डबराल को भूपतवाला, सप्तसरोवर, रायवाला ऑफिस और सीओ विनोद कुमार थापा को रानीपुर, पीएसी, सीपीएमएफ, बाहर से आने वाली फोर्स का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 


कुंभ मेले को लेकर फोर्स पहुंचनी शुरू हो गई है। कुंभ सीओ की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। 



संजय गुंज्याल, मेला आईजी


Sources:Hindustan Samachar


टिप्पणियाँ

Popular Post