FATF ब्लैकलिस्ट होने के खौफ ने पाक ने स्वीकार किया दाऊद पाकिस्तान में है


इस्लामाबाद / नई दिल्ली / पाकिस्तान ने खुद के ब्लैकलिस्ट सूचि से बचने के लिए भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का नाम उजागर कर दिया है। दाऊद 1993 के मुंबई बम धमकों का मास्टर माइंड है। गौतलब है पाकिस्तान ने आखिरकार 27 साल बाद फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में स्वीकार कर लिया है कि दाऊद ने पाकिस्तान में ही शरण ले रखी है। भारत कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दाऊद के पाकिस्तान में छिपे रहने की बात कर चूका है , मगर पाकिस्तान हर बार इस बात से मुकरता रहा है।


  फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के दवाब में पाकिस्तान में मौजूद 88 आतंकियों की सूचि जारी की है जिसमें दाऊद का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दाऊद 14 पासपोर्ट रखता है साथ ही करांची में उसके 3 घर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने इन 88 आतंकियों के वित्तीय प्रतिबंध लगाने के साथ इनकी सम्पतियाँ जब्त की गई है साथ ही बैंक खाते फ्रिज करने के आलावा ट्रैवल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।


  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन आतंकियों पर कार्रवाही की गई है उनमे जामत -उल दावा के चीफ हाफिज सईद और जैश – ए -मोहमद के सरगना मसूद अजहर भी शामिल है। हक्कानी नेटवर्क, तालिबान, टीटीपी, अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों और उसके सरगनाओं पर भी प्रतिबंध सख्त किए गए हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ