दून असप्ताल में भर्ती कोरोना मरीजों पर बरसी एक और आफत, अस्प्ताल में घुसा नाले का पानी, मचा रहा हड़कंप


देहरादून / कोरोना अस्पताल के रूप में परिवर्तित किए गए दून अस्प्ताल में बीती रात कोरोना मरीजों पर भारी गुजरी। दरअसल, बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान अस्प्ताल में नगर निगम की ओर से चोक नाले का सारा पानी अंदर घुस गया। वहीं निर्माणाधीन फ्लाईओवर की तरफ से भी सारा पानी अंदर घुस गया। इस कारण अस्प्ताल की इमरजेंसी से लेकर आगे के वार्डों में तीन से चार फीट पानी जमा हो गया। इससे वहां भर्ती कोरोना एवं संधिग्ध मरीजों में हड़कंप मच गया।



देर रात ही अस्प्ताल के डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री समेत अन्य अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुँचे और सबसे पहले कोरोना मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया। डॉ खत्री ने बताया कि आज सुबह जाकर अस्प्ताल में हालात सामान्य हो पाए हैं। बताया कि अस्प्ताल का ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है। आज तक असप्ताल में इस तरह से जलभराव की दिक्कत नहीं हुई। बताया कि सड़क पर मजार की तरह नगर निगम का नाला चोक होने के कारण सारा पानी मजार के नीचे से अस्प्ताल की इमरजेंसी के बाद वार्ड में घुसा। इसके अलावा फ्लाईओवर की तरफ से भी पानी आया। बताया कि इस मामले में सुबह मेयर सुनील उनियाल गामा से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि नाले की सफाई करा दी जाएगी। साथ ही फ्लाई ओवर की तरफ से दीवार का निर्माण कराया जाएगा ताकि पानी अंदर न आ सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के सभी मरीज ठीक हैं और उन्हें ऊपर शिफ्ट कर दिया गया है।


 


मजार के पास चोक नाला



Source :India Gazetier 


टिप्पणियाँ