यूपी के कैबिनेट मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन


लखनऊ/गुरु ग्राम / यूपी में सरकार के लिए आज फिर एक बुरी खबर आई। आज हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में कल ही भर्ती कराए गए योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान उम्र 73 वर्ष का अब से कुछ देर पहले निधन हो गया। उनकी हालत गंभीर होने पर पीजीआई लखनऊ से मेदांता ले जाया गया था। यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की भी पिछले दिनों कोरोना से मृत्यु हो गई थी।



कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को आईसीयू में रखा गया था। प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की किडनी फेल हो गई थी और उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।


जुलाई के महीने में चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात लगातार गंभीर बनी हुई थी। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे 1991 और 1998 में सांसद भी रहे।


 


पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की ओपनर जोड़ी काफी हिट रही थी। दोनों ने बतौर ओपनर टेस्ट में 12 बार शतकीय साझेदारी करने का कमाल किया था तो वहीं बतौर ओपनर दोनों ने मिलकर 3 हजार से ज्यादा रन बनाए। चेतन चौहान के निधन से यकीनन क्रिकेट फैन्स को काफी दुख हुआ है। 1983 वर्ल्ड कप में चौहान भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ