हरीश रावत के कार्यकर्ता उनका साथ छोड़ कर भाग गए, हरीश रावत के दौरे स्थगित : मनीष वर्मा

देहरादून / कुछ समय पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने अमित शाह से मुलाकात कर हरीश रावत कार्यकाल के घोटालों की लिस्ट सौंपी थी व कल एक बयान भी जारी किया था जिसपर हरीश रावत के कार्यकर्ता उनका साथ छोड़ कर भाग गए और हरीश रावत को दौरे स्थगित करने पड़े।


भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वास्थ्य का बहाना बनाकर घर बैठ गए हैं लेकिन सच्चाई उससे परे है उनका आरोप है कि हरीश रावत के साथी जो उनका साथ दे रहे थे उनका साथ छोड़कर भाग गए हैं और बीच में ही साथ छोड़ने की वजह से उन्हें अपने दौरे स्थगित करने पड़े


श्री वर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सरकार पर असफल होने के आरोप लगा रहे थे।


उन्होंने कहा वो दिन सबको याद है जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को पूरे प्रदेश ,देश व दुनिया ने यह कहते सुना व देखा था की तुम जितना चाहे प्रदेश को लूट लेना मैं अपनी नजरें घुमा लूंगा यानी जितना ” जम के लूट सको लूट लो प्रदेश को और मै न कुछ कहूंगा और न करूँगा।


भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने हरीश रावत पर निशानाा साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूदा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जबकि उनके कार्यकाल में उनके द्वारा कितने कार्य किए गए हैं यह पूरा उत्तराखंड जानता है उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरह से प्रदेश में विकास कार्य कर रहे हैं उसके कारण विपक्ष घबराकर परेशान हो गया है इसी परेशानी का कारण है कि विपक्ष उल जलूल बातें बनाकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है ।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post